Driving Test: कुल्लू क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश भंडारी ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार जिला कुल्लू के मनाली में 05 व 29 अगस्त को वाहनों की पासिंग तथा 6 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
कुल्लू आरटीओ में 3, 12, 27 व 31 अगस्त को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 13 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
जबकि कुल्लू आरएलए में 7 व 30 अगस्त को होंगे।
बंजार में 8 अगस्त को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट होगा।