Employment News: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस दिन होंगे इंटरव्यू

Employment News

Employment News: मैसर्ज अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स मलेरकोटला, पंजाब द्वारा 5 जुलाई को सुबह 10.30 बजे राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में रोजगार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य महिला आईटीआई ऊना इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार में केवल महिला प्रशिक्षु भाग ले सकती हैं।

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण, व्यवसाय फैशन डिजाइन टैकनॉलोजी, सिलाई कला, कढ़ाई कला, ड्रेस मेंकिग

आयु: 18 से 25 वर्ष

वेतन: 9,060 से 15,896 तक (पीएफ, ईएसआई, बोनस, छुट्टी, रियायती आवास और खाने की सुविधा भी दी जाएगी।)

इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र एनटीसी, 10वीं व 12 का प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आधारकार्ड, स्वसत्यापित पोसपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

 

Employment News: प्रा. लि. कम्पनी में भरे जाएंगे 28 पद

मैसर्ज़ एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत में विभिन्न श्रेणियों में 28 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है।

पद: सहायक कोर असैम्बलर, सहायक कॉयल असैम्बलर, सहायक एचटी बाइडंर और सहायक एलटी बाइडंर के 5-5, सहायक डिज़ाईनर का एक पद, इंजीनियर प्रोडक्शन के दो पद और सहायक वेल्डर के 5 पद।

अनुभव: सहायक कोर असैम्बलर, सहायक कॉयल असैम्बलर, सहायक एचटी बाइडंर और सहायक एलटी बाइडंर के पदों हेतू ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव, सहायक डिज़ाईनर पद के लिए बीटेक के साथ ऑटोकैड और ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव, इंजीनियर प्रोडक्शन के पदों के लिए बीटैक इलैक्ट्रिशियन, मकैनिकल, सिविल के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं, आईटीआई, बीटैक इलैक्ट्रिशियन, मकैनिकल, सिविल और वेल्डर में होना अनिवार्य है।

वेतन: प्रतिमाह 15 हज़ार से 50 हज़ार रूपये।

आयु सीमा: 20 से 45 वर्ष

इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योगयता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9988434323 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Employment News: इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्रा.लि. शिमला में भरें जाएंगे 104 पद

मैसर्ज़ इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट, लिमिटेड शिमला द्वारा 104 पद (नियमित) अधिसूचित किए गए हैं जिसमें 80 पद सिक्योरिटी गार्ड, 20 पद सुपरवाइज़र और 4 पद एचआर के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय अम्ब व 6 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है।

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन

आयु सीमा: 20 से 36 वर्ष

प्रतिमाह वेतन: 12 से 22 हज़ार रूपये

योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड व दो पासपोर्ट साइज़ फोटो व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 94182-17918 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...