Employment News: एजेंसी रिक्रूटमेंट और डेवलपमेंट मैनेजर के 25 पदों के लिए इस दिन होंगे इंटरव्यू

3 महीने पहले
Employment News

Employment News:  क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। रिलायंस लाइफ, बीसीएस न्यू शिमला में एजेंसी रिक्रूटमेंट और डेवलपमेंट मैनेजर के 25 पदों के लिए 06 जुलाई, 2024 को प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू होंगे।

इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होनी चाहिए।

आयु वर्ग 23 से 46 वर्ष (01 जनवरी, 1978 से 01 जनवरी, 2001) के मध्य होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है जो संबंधित साईट  https://eemis.hp.nic.in/ में घर बैठे कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 06 जुलाई, 2024 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए 93180-51002 व 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Posted By: National News Network

 

खबरें और भी हैं...