पवन खेड़ा की पत्रकार वार्ता. हिमाचल के पत्रकारों से किए लुभावने वादे: कहा, केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा व पेंशन के लिये बनाई जाएगी नई नीति 

6 महीने पहले

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं एआईसीसी मीडिया व प्रचार कमेटी के चेयरमैन पवन खेड़ा ने हिमाचल के पत्रकारों को भी अन्य प्रदेश सरकारो की तर्ज पर मासिक पेंशन दिलाने की कोशिश करेंगे। शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस समर्थित सरकार बनती है तो केंद्र सरकार पूरे देश के पत्रकारों के लिये एक ऐसी नई पेंशन नीति भी बनाएगी ताकि पूरे देश की प्रांतीय सरकारों को भी पत्रकारों को इम्प्रेसिव रूप से एक सी पेंशन मिल सके।

खेड़ा ने बताया कि हरियाणा में जहां 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 15 हजार रुपये प्रति मास के हिसाब से बिना देरी के पेंशन मिल रही है। वही मध्यप्रदेश की सरकार 20 हजार रुपये प्रति मास पेंशन मिल रही है। हरियाणा सरकार द्वारा विगत अनेक वर्षों से विपदाग्रस्त या गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से हरियाणा पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना भी की गई है, जिस के माध्यम से सम्बंधित पत्रकारों को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों का सरकारी खर्च पर 5 से 15 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी करवाया जा रहा है।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...