Former Up Pradhan-Suicide: हमीरपुर जिले में पुलिस थाना बड़सर के तहत भेल पंचायत के पूर्व उप प्रधान ने खुद को बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक विक्रम सिंह (52) पुत्र कर्म सिंह गांव अबोटा जिला हमीरपुर का निवासी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। घटना मंगलवार देर रात की है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम सिंह के पास अपनी लाइसेंसी बंदूक थी, जिससे उसने देर रात खुद को गोली मारी।
विक्रम सिंह 2006 से 2010 तक भेल पंचायत के उप प्रधान रहे। विक्रम सिंह गांव के नजदीक ही दुकान चलाता था और साथ में उसका बकरियों का भी कारोबार था। विक्रम सिंह के पिता पुलिस विभाग से एसएचओ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनका चार वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। विक्रम सिंह की एक बेटी जमा एक कक्षा में पढ़ती है।
Former Up Pradhan-Suicide: क्या कहती है पुलिस
बड़सर पुलिस थाना के एसएचओ प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। विक्रम सिंह ने ख़ुदकुशी क्यों की? इसके कारणों की जांच की जा रही है।