Gaza War: गाजा में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 100 से ज्यादा की मौत

4 महीने पहले
Gaza War

Gaza War: गाजा शहर पर इजरायल के हमले में 100 से अधिक हमास लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के मुताबिक उसने गाजा शहर के एक स्कूल पर हवाई हमला किया। उसने यह दावा दिया कि स्कूल में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के लड़ाके मौजूद थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूल में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ली हुई थी। इज़रायल रक्षा बलों ने गाजा सिटी के अल- सहाबा इलाके के अल-तबैइन स्कूल को निशाना बनाया जब शरणार्थी फज्र की नमाज पढ़ रहे थे। मृतकों का आंकड़ा 100 अधिक होने के कयास हैं।

उधर, इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने हमास आतंकियों के एक कमांड सेंटर को निशाना बनाया है। इस्राइली सेना ने कहा कि आतंकी आम नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।

गौरतलब है कि बीते दिनों में इस्राइल ने गाजा और हमास नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। कुछ दिनों पहले गोलन हाइट्स स्थित इस्राइल के कब्जे वाले इलाके में हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हमले के जवाब में इस्राइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर को बेरूत में ढेर कर दिया था। इसके 24 घंटे बाद ही ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की भी हत्या कर दी गई थी। इसका भी आरोप इस्राइल पर लगा। हानिया की हत्या के बाद ईरान और इस्राइल के बीच तनाव बढ़ गया और ईरान ने इस्राइल पर हमले की धमकी दी है।

खबरें और भी हैं...