Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत, 34 जख्मी

Gonda Train Accident

एजेंसियां: गोंडा (उत्तर प्रदेश)

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई हैं। रेल दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और 30 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। रेल संचालन बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।

  1. गोंडा – 8957400965
  2. लखनऊ – 8957409292
  3. सीवान – 9026624251
  4. छपरा – 8303979217
  5. देवरिया सदर- 8303098950
  6. कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
  7. फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
  8. मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
  9. सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
  10. तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
  11. डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

 

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

हादसे के चलते इस रूट पर आने व जाने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। लखनऊ से वाया अयोध्या गोरखपुर के लिए ट्रेनें रवाना की जाएंगी।

इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है:

– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

– 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

 

पिछले एक साल में हुए ये बड़े रेल हादसे

पिछले एक साल में अलग अलग रेल हादसों में तकरीबन 296 लोगों की जान गई थी।

17 जून, 2024: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें नौ लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे। हादसे का कारण सिग्नल की अनदेखी को बताया गया था।

2 जून, 2024: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दो मालगाडिय़ों के बीच टक्कर हो गई थी। सरहिंदपुर के माधोपुर के पास हुए इस हादसे में दोनों ट्रेनों के चालक घायल हो गए थे। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया था।

18 मार्च, 2024: साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई थी। इससे यात्री ट्रेन का इंजन और चार कोच पटरी से उतर गए थे। हादसा रात के वक्त हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं थीं। नीमत ये थी कि इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।

17 फरवरी, 2024: दिल्ली के जखीरा में इसी साल फरवरी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। इसमें मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन ट्रैक काफी देर तक बाधित रहा था।

29 अक्तूबर, 2023: आंधप्रदेश के विजयनगरम में पिछले साल अक्तूबर में दो यात्री ट्रेनें आपस में टकरा गईं थीं। इसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे की जांच में सामने आया था कि हादसे के वक्त ट्रेन के लोकोपायलट और असिस्टेंट मोबाइल पर कुछ देख रहे थे।

11 अक्तूबर, 2023: दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार में बक्सर स्टेशन के पास हादसे का शिकार हुई थी। हादसे में 24 डिब्बे पटरी से उतरे थे और तकरीबन चार लोगों की मौत हुई थी।

2 जून, 2023: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें 296 लोगों की मौत हो गई थी और 296 लोग घायल हुए थे। यहां तीन ट्रेनें आपस में टकराई थीं। इस हादसे की जांच में इसे मानवीय चूक और कोरोमंडल एक्सप्रेस द्वारा गलत सिग्नल दिए जाने की जानकारी दी गई थी।

एनएनएन

खबरें और भी हैं...