आस्था: जब देवी हिडिंबा के आगमन पर निकालना पड़ा नया रास्ता

5 महीने पहले
Hadimba Mata Manali

रमेश कंवर : मनाली

Hadimba Mata Manali: देव समाज में देवी देवताओं के अपने विधान और अपनी एक रीत है जिसके अनुसार मानव समाज को उनका पालन करना पड़ता है। आस्था की इस रीत का उदाहरण देवी हिडिंबा के एक भक्त द्वारा देवी माता को घर बुलाया गया।

माता के पुजारी राकेश शर्मा के हिमांशु रिजॉर्ट मनाली में देवी माता के आगमन का कार्यक्रम रखा। माता हिडिंबा को बुलावा दिया गया लेकिन माता द्वारा गुर के माध्यम से यह कहा गया कि देवी का रथ उस आम रस्ते से नहीं गुजरेगा जो रास्ता रिजॉर्ट को जाता है।

माता हिडिंबा के पुजारी राकेश शर्मा ने बताया कि जो रास्ता हिमांशु रिजॉर्ट के लिए जाता है वह रिजॉर्ट की छत के नीचे से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि देव समाज में यह विधान है कि किसी भी देवता का रथ उस रस्ते के होकर नहीं गुजरता जिसके ऊपर किसी मकान की छत आती हो या छत का पानी उस रास्ते के ऊपर ने गुजरता हो।

राकेश शर्मा ने कहा कि माता हिडिंबा के स्वागत के लिए उन्होंने हिमांशु रिजॉर्ट के लिए अलग से रास्ता निकाला जहां से देवी माता के रथ का सैंकड़ों हरियानों और कारकूनों के साथ आगमन हुआ। देवी माता से सब भक्तों को आशीर्वाद दिया।

Reported By: Ramesh Kanwar

खबरें और भी हैं...