Hamirpur Medical College: कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना को मंजूरी, हृदय रोगियांयों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

2 महीने पहले
Hamirpur Medical College

एनएनएन: हमीरपुर

Hamirpur Medical College: डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अब एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 12 जुलाई को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में कार्डियोलॉजी विभाग यानि हृदय रोग विभाग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है।

इस महत्वपूर्ण विभाग के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के तीन पद सृजित करने का निर्णय लिया है। कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना से हृदय रोगियों को हमीरपुर में ही सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़, एम्स, आईजीएमसी शिमला या प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल के विद्यार्थियों को भी यहां कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन और सुपर स्पेशलाइजेशन करने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि जोल सप्पड़ में इस महाविद्यालय के नए परिसर के पहले चरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। परिसर के दूसरे चरण में नर्सिंग कालेज, कैंसर केयर यूनिट, मातृ-शिशु अस्पताल और कई अन्य ब्लॉकों के निर्माण के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

अब इसी कालेज में कार्डियोलॉजी विभाग के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे जिला हमीरपुर और इसके साथ सटे जिला ऊना, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर के विभिन्न इलाकों के हृदय रोगियों को घर के पास ही अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।

खबरें और भी हैं...