अब मनाली अस्पताल में होगा कान, नाक, गले का ईलाज

1 महीना पहले
Health Center Manali

रमेश कंवर: मनाली

Health Center Manali: स्वास्थ्य केंद्र मनाली में डाक्टर दीपशिखा ईएनटी के ज्वाइन करने से मनाली अस्पताल में कान नाक गले के मरीजों को अब कुल्लू नहीं जाना होगा।

मनाली शहरी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी अनिल कुमार राकेश सोनी हरी चंद, महासचिव संतोष कुमार रणवीर सिंह सागर सुरेश कुमार तथा पांचों पार्षद सुनीता शर्मा, धर्मपाल रुडिग्वा, जगदीश कुमार, बलवीर सिंह रानू देवी ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीविल अस्पताल में अब पांच विशेषज्ञ हो गये हैं।

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक भुवनेश्वर गौड़ से शिशू विशेषज्ञ तथा रेडियोलाजिस्ट के पदों की मांग रखते हुए कहा कि सभी विशेषज्ञों के होंने के पश्चात मनाली से कोई भी मरीज़ रिजनल अस्पताल कुल्लू रैफर नहीं होगा,तथा सारी सुविधाएं मनाली में ही उपलब्ध रहेगी।

खबरें और भी हैं...