हिमाचल उप-चुनाव: 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से सायं 6:30 बजे तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

2 महीने पहले
Himachal by-election

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: शिमला 

Himachal by-election: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों के दृष्टिगत 10 जुलाई, 2024 को प्रातः 7 से सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के आयोजन, प्रकाशन तथा इलेक्ट्रªॉनिक मीडिया द्वारा इसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है।

उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि के दौरान किसी भी चुनाव संबंधी सामग्री, ओपिनियन पोल के परिणाम अथवा अन्य किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण के प्रसारण पर भी प्रतिबन्ध रहेगा।

 

Himachal by-election: मतगणना सुपरवाइजरों और सहायकों को समझाई मतगणना की प्रक्रिया

विधानसभा क्षेत्र 38- हमीरपुर के उपचुनाव (Himachal by-election) की मतदान प्रक्रिया की तैयारियों के साथ-साथ मतगणना की तैयारियां भी आरंभ कर दी गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को यहां बचत भवन में मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के लिए प्रथम प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद पोस्टल बैलेट्स के मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के लिए भी हमीर भवन में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

इन प्रशिक्षण सत्रों के दौरान एसडीएम एवं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 13 जुलाई को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के हॉल नंबर 308 में की जाएगी।

उन्होंने सभी मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया को गहनता के साथ समझें, ताकि 13 जुलाई को इस प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ और किसी भी तरह के अनावश्यक विवाद के बगैर संपन्न करवाया जा सके।

इस अवसर पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, ईवीएम-वीवीपैट मास्टर ट्रेनर विजय चौहान, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और अन्य अधिकारियों ने भी मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों का मार्गदर्शन किया।

इन प्रशिक्षण सत्रों के अलावा मतदान डयूटी पर तैनात होने वाली महिला पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए भी जिला परिषद के हॉल में पूर्वाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान महिला अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।

Posted By: Himachal News

खबरें और भी हैं...