रमेश कंवर: शिमला
Himachal Cloudburst 2024: हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को बादल फटने से तबाही के बाद लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। शिमला जिले के सुन्नी में कोल डैम के तहत दोघरी में शुक्रवार सुबह एक और शव बरामद हुआ है। यह शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिला है। प्रथम दृष्टया में यह 14 से 15 साल की लड़की का बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह शव कोल डैम के तहत पानी में मिला और अत्यधिक क्षत-विक्षत स्थिति में था। शव की पहचान प्रथम दृष्टया 14 से 15 साल की लड़की के रूप में की जा रही है, हालांकि अंतिम पहचान और पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि समेज आपदा में लापता हुए 36 लोगों को खोजने के लिए जारी सर्च ऑपरेशन के तहत अभी तक कुल 21 शव मिल चुके हैं। पुलिस की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सर्च ऑपरेशन के तहत विभिन्न टीमें और संसाधन तैनात किए गए हैं, और यह कार्य मौसम की कठिन परिस्थितियों के बावजूद जारी है। इस आपदा के कारण प्रभावित परिवारों और क्षेत्रीय समुदायों के लिए यह एक कठिन समय है, और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी लापता व्यक्तियों की खोज की जा सके और प्रभावितों को उचित सहायता प्रदान की जा सके।
Himachal Cloudburst 2024: 31 जुलाई को 55 लोग हुए थे लापता
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को मध्यरात्रि बादल फटने और भारी बारिश से आई प्रलयकारी बाढ़ से शिमला, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीती जिला में मानव जीवन और संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में 55 लोग लापता हो गए थे। इनमें से शिमला के 33, कुल्लू के 12 और मंडी के दस लोग शामिल थे। सतलुज बेसिन में कुल 43 लोग लापता थे। इनमें 36 लोग समेज और 7 लोग कुल्लू के बागीपुल से लापता हुए। दरअसल, शिमला में तीन लोग कुल्लू जिला के भी बहे हैं।
Himachal Cloudburst 2024: 61 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
बादल फटने की इस घटना के बाद से 61 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इनमें कुल्लू में 32, शिमला में 25 और मंडी में चार घर शामिल हैं। जबकि 42 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। इनमें कुल्लू में 37 और शिमला में पांच घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके आलावा 10 दुकानें, 23 गोशाला तेज बहाव की वजह से ध्वस्त हो गई हैं। छह वाहन योग्य और 32 पैदल पुल भी हादसे की भेंट चढ़े हैं।
Himachal Cloudburst 2024: छह स्कूल और एक अस्पताल भी सैलाब में बह गया
तेज बहाव में कुल्लू के छह स्कूल बह गए हैं। इनमें से एक स्कूल शिमला और कुल्लू के सीमावर्ती गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल समेज भी था, जहां के आठ छात्र लापता हैं। इसके अलावा शिमला में एक स्वास्थ्य संस्थान भी बह गया है। यहां गांव के लोगों को उपचार मिल रहा था। इसके अलावा 17 वाहन हादसे का शिकार हुए हैं, जबकि तीन मछली पालन केंद्र भी बाढ़ की चपेट में आने के बाद बर्बाद हो गए हैं।
फ्लेशबैक: 2023 की आपदा से हिमाचल में हुई थी 441 लोगों की मौत
बीते साल (2023) में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदा से हिमाचल प्रदेश में 441 लोगों की मौत हो गई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस आपदा में हिमाचल प्रदेश में 2621 घर नष्ट हो गए थे। सैंकड़ों मवेशी भी इस त्रासदी का काल बने थे। इसके आलावा 540 घराट और 5917 गोशालाएं भी नष्ट हो गई थी।