Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 अलग-अलग मामलों में अफीम व चिट्टे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Himachal Crime News पहला मामला: नेपाली से पकड़ी 6 लाख की अफीम
Himachal Crime News: शिमला जिला में चिड़गांव पुलिस ने बूढ़ा बहादुर निवासी नेपाल के कब्जे से 2.890 किलोग्राम अफीम बरामद की है।
हिमाचल न्यूज़ को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस मादक पदार्थ (अफीम) की अनुमानित कीमत बाजार में 6 लाख रुपए आंकी जा रही है।
डी.एस.पी. रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है तथा आरोपी को मादक पदार्थ के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Himachal Crime News दूसरा मामला: पुलिस ने कुल्लू जिला में भुंतर के निजी होटल में गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान चिट्टे (Heroin) के साथ अमृतसर और कुल्लू के 4 युवक गिरफ्तार किए हैं।
हिमाचल न्यूज़ को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालाजी होटल के समीप सैनिक चौक में कमरा नंबर 204 में दबिश तो वहां पर 4 युवक मौजूद पाए गए। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने चिट्टे को कब्जे में ले कर सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Himachal Crime News: ये हुए गिरफ्तार
राहुल (32) निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास नजदीक चर्च हाऊस नंबर 84 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब)
विशाल (21) निवासी फतहगढ़ चूड़िया रोड पिंड नगली डाकघर प्रीतनगर तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब)
अमृतपाल सिंह (29) निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास रोड हाऊस नंबर 471 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब)
रवि (31) निवासी गांव भीयाचक डाकघर खरीहार तहसील व जिला कुल्लू।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।