Himachal News: 2 बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

3 सप्ताह पहले
Himachal News

कुल्लू

Himachal News: कुल्लू जिला में कलैहली समीप दो बाइकों की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। मृतक की पहचान नेपाल निवासी विजय (41वर्ष) पुत्र कलिमान के रूप में हुई है जो जिया जिला कुल्लू में रहता है।

हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलैहली के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा तेज रफ्तार के कारण पेश आया। एक बाइक सवार विजय को हादसे में अधिक चोटें आईं और उसे उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।

 

Himachal News: क्या कहते हैं एसपी

एसपी कुल्लूं डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...