पशुओं के लिए चारा काट रहे व्यक्ति की ऐसे हुई दर्दनाक मौत

4 सप्ताह पहले
Himachal News

Himachal News:  कुल्लू जिला कुल्लू के काईस में पेड़ की टहनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक धनी राम (49) पुत्र नोक राम गांव धारा डाकघर काईस जिला कुल्लू का निवासी है।

हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के अनुसार धनी राम गांव धारा में अपने घर के पास खेतों में पेड़ से पशुओं के लिए चारा काट रहा था। इसी दौरान अचानक पेड़ की एक बड़ी टहनी टूट कर उसके ऊपर आ गिरी जिससे धनी राम के सिर पर गंभीर चोट आई।

 

Himachal News:  अस्पताल में हुई मौत

टहनी के गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने धनी राम को वहां गिरे हुए देखा और उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...