Himachal News: 3 दुर्घटनाओं में तीन की मौत

2 सप्ताह पहले
Himachal News

शिमला | हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। ये घटनाएं कांगड़ा जिला की तहसील खुंडियां के गांव टिप में, हमीरपुर जिला के लंबलू के समीप और एचपीयू शिमला में हुई है।

 

Himachal News: ढांक से गिरने से बुजुर्ग की मौत

कांगड़ा जिले की तहसील खुंडियां के गांव टिप में एक बुजुर्ग की ढांक से गिरने से मृत्यु हो गई। मृतक महलू राम (75 वर्ष) पुत्र संत राम गांव टिप उपरला, डाकघर सुराणी के निवासी थे। थाना प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। महलू राम पीठ के बल नाली में पड़े हुए थे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

Himachal News: ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, चालक की मौत

जिला हमीरपुर के शनिदेव मंदिर लंबलू के समीप एक ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक लंबलू से तरक्वाड़ी मार्ग पर जा रहा था। शनिदेव मंदिर लंबलू के पास चढ़ाई चढ़ते हुए ट्रक अनियंत्रित हो गया और पीछे की तरफ चलने लगा। देखते ही देखते यह सड़क से नीचे जा गिरा तथा बुरी तरह से एक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान चालक ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी खड्ड में ही जा गिरा। घटना के बाद लोगों ने घायल चालक को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचाते ही उसकी मौत हो गई।

 

Himachal News: HPU में होस्टल की 5वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में होस्टल की 5वीं मंजिल से एक छात्र की गिरने से मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। मृतक अखिल जिला किन्नौर का निवासी है। अखिल विधि विभाग (लॉ) में प्रथम वर्ष का छात्र था। अखिल होस्टल की 5वीं मंजिल से कैसे गिरा, फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। वहीं पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है तथा घटनास्थल को सील कर जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...