Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों ने बिलासपुर और कुल्लू जिला में दो अलग-अलग मामलों में पंजाब के तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
Himachal News Bilaspur: चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
बिलासपुर जिला में बरमाणा पुलिस थाना की टीम ने पंजगाईं क्षेत्र में गश्त के दौरान 254 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान सागर (22 वर्ष) निवासी गांव गोचर, डाकघर खानपुर खुई, तहसील आनंदपुर साहिब पंजाब के के रूप में हुई है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजगाईं में गश्त के दौरान की पुलिस ने एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान 254 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जिसके बाद आरोपी सागर को हिरासत में लिया गया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश कर रही है।
Himachal News Kullu: पंजाब के 2 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
कुल्लू जिला भुंतर पुलिस थाना की टीम ने बजौरा के समीप फोरलेन पर 2 युवकों से 29.46 ग्राम चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सिमोन (28 वर्ष) निवासी गांव पैनी बांगर डाकघर कादिया तहसील बटाला जिला गुरदासपुर, पंजाब तथा समरगिल (21 वर्ष) निवासी गांव नागली एफजीसी रोड अमृतसर, पंजाब के रूप में की गई है।
Himachal News: क्या कहती है पुलिस
कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिट्टे को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और नशे की यह तस्करी किस स्तर पर की जा रही थी, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है।