नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे के साथ 7 युवक गिरफ्तार

Himachal News

रमेश कंवर: शिमला

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Himachal News: भुंतर में चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार

Himachal News Kullu: कुल्लू जिला में थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पारला भुंतर पुराना पुल के पास एक मकान में तलाशी के दौरान 9 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुमन कुमार (38 बर्ष) निवासी राउली डा. ठेला भुंतर, जय सिंह (35 बर्ष) निवासी शरण डा. रैला सैन्ज व गुरचरण सिंह (19 वर्ष) कमोह, जिला फतेहगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। थाना प्रभारी भुंतर राम लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आगामी कर्रवाई में जुट गई है। इन लोगों के तार कहां तक जुड़े हैं सारी खोजबीन की जाएगी।

 

Himachal News: रोहड़ू में चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

Himachal News Shimla: शिमला जिला में रोहड़ू पुलिस के एक दल ने सीमा के पास लंबाखाटल में एक किराए के कमरे में रह रहे 2 नशा कारोबारियों को 4.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम बीती रात समोली के पास गश्त पर थी तो उन्हें सूचना गुप्त सूचना मिली कि लंबाखाटल में किराए का कमरा लेकर रह रहे दो लोग चिट्टा बेचने का काम करते हैं।

पुलिस ने सूचना मिलते ही लंबाखाटल स्थित आरोपियों के कमरे में दबिश दी तथा उनके कब्जे से 4.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान सूर्य प्रकाश निवासी गांव राउसी, डाकघर गांवसारी, तहसील चिड़गांव व नरेश निवासी गांव बिजोरी, डाकघर सीमा तहसील रोहड़ू के रूप में की गई है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

Himachal News: पंचरुखी में 2 युवकों से चिट्टा बरामद

Himachal News Kangra: थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत दियोग्रां के समीप नाके के दौरान पंचरुखी पुलिस ने 2 युवकों से आल्टो कार में 7.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवकों मनीष राणा (29) निवासी दुर्ग व राहुल उर्फ इलू को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी नंद लाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...