Himachal News: हमीरपुर जिला के सुजानपुर की पंचायत जंगल के दुधला गांव के पास कार दुर्घटना में दो युवाओं की दर्दनाक की मौत हो गई है। हादसा बजरोल-जंगलबेरी सड़क पर शुक्रवार शाम को हुआ।
मृतकों की पहचान गौरव (27 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार निवासी अलोहिया सुजानपुर और सुमित (15 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार निवासी मेहसकवाल तहसील सुजानपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कार में सवार होकर शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बजरोल से जंगलबैरी की ओर घर वापसी कर रहे थे। कक्कड़ से दो किलोमीटर दूर तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर एकाएक उनकी गाड़ी खाई में लुढक़ गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
सुजानपुर थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
महज 15 दिन पहले हुई थी विनोद की शादी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया है। विनोद कुमार की शादी महज 15 दिन पहले बीती 18 जुलाई को हुई थी। जबकि सुमित आईटीआई का छात्र था।