चलती बस पर गिरी बड़ी चट्टान: तीन लोग हुए जख्मी

2 महीने पहले
Himachal News

Himachal News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौ मील के समीप एचआरटीसी की चलती बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिर गई। चट्टान गिरने से बस सवार तीन सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है। इस कारण करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार मनाली से शिमला जा रही केलांग डिपो बस जा रही थी। भारी बारिश के बीच रात करीब 11:30 बजे नौ मील के पास अचानक बस के अगले हिस्से से एक चट्टान टकराई।

खबरें और भी हैं...