रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: लाहुल स्पीती की विधायक अनुराधा राणा ने आज मयाड़ घाटी में पिछली रात आई बाढ़ का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि करपट (ढोंढल) पुल बह जाने से संपर्क अन्य गावों से कट चुका है, जिस पर विभाग द्वारा कार्य आरंभ करवा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द यातायात बहाली के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन व संबंधित विभागों को नुकसान का आंकलन व हर संभव राहत प्रदान करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार की मदद से इन समस्यायों के स्थाई समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कुल्लू-मनाली एनएच बहाल
राइट बैंक में कुल्लू-मनाली सड़क 18 मील के पास विन्दु ढोग में बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी उसे एनएचएआई के अधिकारिओं ने सड़क की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया और आज इस सड़क को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।