Himachal News: पुलिस हत्थे ऐसे चढ़ा नशे का सौदागर

Himachal News

बनीखेत (चंबा)

Himachal News: जिला चंबा के पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत खैरी-चोहड़ा-दराल्का मार्ग पर रैन बसेरा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजय कुमार निवासी गांव व डाकघर सिमनी तहसील सलूणी जिला के रूप में हुई।

पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) विंग की टीम रविवार देर शाम गश्त पर थी। इस दौरान दरालका रैन बसेरा के पास पहुंचने पर टीम की नजर संजय कुमार पर पड़ी। पुलिस टीम को देख संजय कुमार घबरा गया। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी उससे 506 ग्राम चरस बरामद हुई।

थाना प्रभारी खैरी रमेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...