एनएनएन: नई दिल्ली
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बिजली रॉयल्टी, बीबीएमबी में हिमाचल के हिस्सेदारी और नई पेंशन योजना के अंशदान का मुद्दा उठाया। पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री से बात की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ने कहा कि बीबीएमबी के पास हिमाचल की 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हिस्सेदारी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी हिमाचल को नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया और बीबीएमबी की तरफ से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी तय की। यह हिस्सेदारी 27 सितंबर से 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है, लेकिन 2011 से पहले का एरियर अभी तक नहीं मिल पाया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का आश्वासन दिया।
एनएनएन