Himachal News: करंट की चपेट में आया दम्पति, पति की मौत, पत्नी गंभीर

1 महीना पहले
Himachal News

अम्ब (ऊना)

Himachal News: ग्राम पंचायत बेहड़ के अकरोट गांव में करंट की चपेट में ने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को राकेश कुमार (35) पुत्र हंसराज निवासी अकरोट घर में लगाई गई प्लेनर मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और वह मशीन के साथ चिपक गया। इस बीच जब उसकी पत्नी उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगी और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान राकेश कुमार की भाभी ने घटना को भांपते हुए तुरंत मेन स्विच को बंद कर दिया।

घटना का पता चलते ही राकेश का भाई भी तुरंत मौके पर पहुंच गया और अन्य लोगों की सहायता से दम्पति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी का उपचार शुरू कर दिया।

 

Himachal News: क्या कहती है पुलिस

एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...