नादौन (हमीरपुर)
Himachal News: जिला हमीरपुर के नादौन में ब्यास पुल पर हुए ट्रक और स्कूटी की टक्कर एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे में स्कूटी चला रहा व्यक्ति भी घायल हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार सीमैंट से भरा एक ट्रक और स्कूटी सवार एक ही दिशा कांगड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब दोनों वाहन नादौन में ब्यास पुल पर पहुंचे तो ये हादसा हो गया। इस हादसे के दौरान स्कूटी पर पीछे बैठी महिला ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि महिला के शरीर की सिर्फ एक ही टांग बची है जबकि अन्य शरीर पूरी तरह से कुचल गया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए हैं। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।