Himachal News: मृत अवस्था में मिला नवजात शिशु

3 सप्ताह पहले
Himachal News

घुमारवीं (बिलासपुर)

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर के साथ एक निजी स्कूल के लिए जाने वाले रास्ते में जब स्थानीय लोग घास लेने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे तब उनकी नजर इस शिशु पर पड़ी, रविवार को तेज बारिश हुई तो मिट्टी में से यह शव थोड़ा सा बाहर आ गया था।

इस बीच, स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह शिशु शव लड़की का है। मौके की जगह को देखने पर पता चलता है कि इस शिशु को दबाया गया था, बारिश होने के कारण यह बाहर आ गया। शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में किया गया और डीएनए सैम्पल भी एकत्र किए गए हैं। मामले की गहनता से जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...