अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने किया मामला दर्ज

3 सप्ताह पहले
Himachal News

Himachal News: शिमला जिला के सुन्नी पुलिस थाना की स्पैशल सैल की टीम ने एक बोलेरो कैपर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्पैशल सैल की टीम ने गश्त के दौरान जूनी पैट्रोल पंप के पास मढौरघाट से सुन्नी की ओर जा रही एक बोलेरो कैपर को तलाशी के लिए रोका। बोलेरो कैपर की तलाशी ली गई तो इसमें बिना परमिट व लाइसेंस की शराब हुई। पुलिस ने इस गाड़ी से 64 पेटियां बरामद की। इसमें 4 पेटी बीयर, 1 पेटी अंग्रेजी और 59 पेटी देसी शराब की बरामद की है।

पुलिस ने वाहन चालक तेज राम निवासी ग्राम चांजोड़ डाक्चर जस्सल, तहसील करसोग, जिला मंडी के के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...