एनएनएन : कुल्लू
Himachal News: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज दोहराला में महाराज़ा भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन के बन जाने से से शिलिराजगीरी तथा खड़ीहार पंचायत सहित साथ की अन्य पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस भवन को बनाने में जितना धन की जरूरत होगी वह सब उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए हम कई बड़े कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। आने वाले समय में महाराज़ा-खोखन क्षेत्र का पर्यटन के नक्शे में बहुत बड़ा नाम होगा। उन्होंने कहा कि हम संस्कृति को पर्यटन जोड़कर ही आगे बढ़ सकते हैं। युवाओं को भी इसी नई सोच के साथ आगे बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पुराने अंग्रेजों के वक्त के बराईडल पाथ को फिर से इकोट्रेल के लिए चलाने के लिए कार्य कर रही है ताकि इन ऐतिहासिक रास्तों का लाभ आधुनिक तरीके से पर्यटन तथा वन पर्यावरण से जोड़कर लिया जा सके। उन्होंने कहा की पुराने समय में अंग्रेज लोग बजौरा, पहनाला, कमांद, काईसधार, पीज होकर जाते थे। काईसधार के बंगले को अंग्रेजों ने 4 हजार रुपये में बनाया था।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुल्लू जिले में इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू होगा। इससे पर्यटन के साथ आग से वनों को बचाने में फायर लाइन बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ वर्ष के अंदर बिजली महादेव रोपवे बनकर तैयार हो जाएगा जिससे यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने होम स्टे, इको टूरिज्म के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने के लिए आवाहन किया तथा इको टूरिज्म सोसायटी बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि काईसधार बंगला से कमांद को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। भविष्य में इसका विस्तार भूभू जोत तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बनसू, खड़ीहार, बराहर, शीशमाटी को जोड़ने वाले सडक विधायक प्राथमिकता के अंतर्मेंगत बजट में डाल दी गई है। बाखली गाँव के लिए 38 लाख से पानी की स्कीम मंज़ूर की गई है। जिसका कार्य चल रहा है। 78 लाख रूपये से मगरू आगे की पेयजल स्कीम भी मजूर की गई है तथा हाल ही में 12 करोड़ की पाने की स्कीम का कार्य भी शुरू किया जायगा। इसमें बोरबेल से पानी को खींचा जाएगा। यह स्कीम नाबार्ड के माध्यम से बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि एक हफ़्ते में दोहरा नाला-कोट सड़क को बस योग्य पास कर दिया जाएगा तथा जल्दी इस इस पर बस चलाई जायेगी।
इस अवसर पर, जिला परिषद सदस्य गुलाब सिंह, खड़ीहार पंचायत की प्रधान कमलेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सेस राम चौधरी भी शामिल हुए।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here