Himachal News: कांगड़ा जिला में थुरल की ग्राम पंचायत वटाहण के गांव चल्लाह में एक व्यक्ति रंगड़ों के काटने से मौत हो गई है। मृतक अक्वर दीन (42) पुत्र ऊमर दीन गांव चल्लाह का निवासी है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के अनुसार अक्वर दीन घासनी में घास काटने के लिए गया हुआ था। इस दौरान रंगड़ों ने अचानक उस हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अक्वर दीन गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे (जिनमें एक बेटा और बेटी है) छोड़ गया है।