शराब के नशे में नेपाली ने उठाया खौफनाक कदम

3 सप्ताह पहले
Himachal News

Himachal News: कुल्लू जिला में निरमंड के चाटी इलाके में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने सतलुज नदी के किनारे पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक हरि नकाल (55 वर्ष) पुत्र भू बहादुर निवासी गांव अधाय चौर पुलिस थाना शिमली जिला रूकम पश्चित करनाली प्रदेश नेपाल का निवासी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने पेड़ में एक व्यक्ति को फंदे से लटके हुए देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को अचेत अवस्था में फंदे से नीचे उतारा। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को हरि नकाल के साथियों व अन्य लोगों से पता चला है कि इस व्यक्ति ने अधिक शराब का सेवन किया था। इसी वजह से आवेश में आकर इसने यह कदम उठाया होगा।

 

Himachal News: क्या कहती है पुलिस

एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के पीछे रहे सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी।

Posted By: Himachal News

Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें। 

खबरें और भी हैं...