Himachal News: कार-स्कूटी की टक्कर में एक की मौत

4 महीने पहले
Anantnag Accident

Himachal News: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के बडूही मेन चौक पर एक कार व स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। हादसा बुधवार देर रात को हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार पुत्र बतन सिंह गांव डीहर तथा मुनीश कुमार पुत्र हेमराज गांव बगनाल अमबेहडा स्कूटी पर सवार होकर सफर कर रहे थे। जैसे ही वे बडूही मेन चौक पर पहुंचें तो स्कूटी की टक्कर एक कार से हो गई जिसमें वे दोनों घायल हो गए।

घायल अवस्था में दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया, लेकिन रोहित कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पर मुनीश कुमार पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं।

एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...