Himachal News: पुलिस ने पलचान में बाढ़ प्रभावित और बीआरओ के मजदूरों को बांटी राहत सामग्री

1 महीना पहले
Himachal News

रमेश कंवर: मनाली

Himachal News: कुल्लू पुलिस द्वारा पलचान में बाढ़ से प्रभावित परिवारों और बीआरओ द्वारा की जा रही सड़क बहाली में काम कर रहे नेपाली मजदूरों को राहत सामग्री बांटी। इस अवसर पर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के आदेशानुसार कुल्लू से आपदा प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गए राहत सामग्री को पलचान के बाढ़ प्रभावित परिवारों और पलचान में क्षतिग्रस्त मार्ग बहाली का कार्य कर रहे सीमा सड़क संगठन के नेपाली मजदूरों में बांटा गया।

डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस समाज में हो रहे असामाजिक कार्यों की रोकथाम के साथ समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी हिस्सेदारी निभाती है।

इस अवसर पर उनके साथ एसएचओ मनाली मुनीश शर्मा जबकि बीआरओ की ओर से 38 बीआरटीएफ 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर रविशंकर और ऑफिसर इन चार्ज कैप्टन शकील शेख भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...