मनाली में शिमला के युवक की हत्या, बगीचे में मिला शव, दो गिरफ्तार

1 महीना पहले
Himachal News:

रमेश कंवर: मनाली

Himachal News: मनाली में शिमला जिले के चौपाल निवासी एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव मनाली के साथ लगते अलेउ गांव के पास बगीचे में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक यहां एक होटल में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत था।

मृतक सुभाष चन्द (32 वर्ष) पुत्र मान सिंह निवासी गांव धार चानणा डा. ऊरन तहसील कुपवी (चौपाल) जिला शिमला का रहने वाला है और वह होटल मनाली ग्रैंड अलेऊ में बतौर सहायक मैनेजर तैनात था। मृतक सुभाष चन्द अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अपने साढू राजीव कुमार निवासी अलेऊ के मकान में किराए पर रहता था। जिसका मकान होटल से 500 मीटर की दूरी पर चचोगा की तरफ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को पुलिस थाना मनाली में सूचना प्राप्त हुई कि अलेउ में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली के जवान मौके पर पहुंचे। होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल का निरीक्षण विशेषज्ञों से करवाया। यह एक ब्लाईंड मर्डर था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को महज चंद घंटों में ही सुलझाने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने राजीव कुमार (32 साल) पुत्र अमर सिंह गांव वजाथल डा. तहसील व थाना नेरवां जिला शिमला व वीरवल (32 साल) पुत्र मोहन सिंह गांव रोलिंग डा. वोचिंग तहसील व थाना पधर जिला मण्डी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपिओं को पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करने के लिए न्यायालय में पेश करेगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...