बस का इंतजार कर रहे युवक पर ऐसे झपटी मौत

Himachal News

Himachal News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हणोगी पुल के पास बस का इंतजार कर रहे युवक की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शमशानी (उपनाम) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक युवक बचपन से कुल्लू शहर के शमशानघाट के पास अकेला ही रहता था। इस कारण ही इसे लोग शमशानी के नाम से बुलाते थे। मृतक युवक का असली नाम-पता पुलिस अभी तलाश रही है।

बताया जा रहा है कि यह युवक अपने किसी दोस्त के साथ हणोगी आया हुआ था। यहां वापस कुल्लू जाने के लिए वह बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पहाड़ी से एक पत्थर आकर सीधे युवक के सिर पर जा गिरा। घायल हालत में युवक को तुरंत प्रभाव से नगवाईं अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कुल्लू रेफर कर दिया, लेकिन कुल्लू में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

खबरें और भी हैं...