गहरी खाई में गिरी थार, एक की मौत, तीन घायल

4 महीने पहले
Anantnag Accident

Himachal News: जिला कुल्लू की लगघाटी के दड़का में एक थार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल युवकों का कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना शनिवार रात करीब तीन बजे की है। मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह (33 साल) निवासी भूमतीर के रूप में हुई है। जबकि बॉबी, हिमांशु और वरूण घायल हैं।

कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि घटना की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

खबरें और भी हैं...