रमेश कंवर: कुल्लू
Himachal News: कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में पहाड़ी पर देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। बाढ़ में एक पुल बह गया है और घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। इसके अलाना तीन अस्थायी दुकानें व एक शराब का ठेका भी बह गया।
बादल फटने के बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल तोष का संपर्क कट गया है। जान माल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बादल फटने से जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई तथा गाँव को जोड़ने वाले पैदल पुल के पास पानी का बहाव अधिक आ गया तथा इस पुल को पूरी तरह से बहाकर ले गया। यहाँ जलभराव होने से पानी एक होटल के निचले ताल में घुस गया जिससे इन इमारत को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस बाढ़ में तीन दुकानों तथा एक शराब की दुकान को भी क्षति पहुंची है। इस घटना में जान की कोई हानि नहीं हुई है।
बादल फटने से एक तरफ जहां तोष में भारी नुकसान हुआ। वहीं मणिकर्ण के साथ लगते ब्रह्म गंगा नाले में भी देर रात बाढ़ आई। इसके चलते एक कैंपिंग साइट को नुकसान हुआ है। नदी-नालों में आई बाढ़ के बाद अब घाटी के लोग सहम गए हैं।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र इस पुल के निर्माण के लिए मैकेनिकल विंग द्वारा एस्टीमेट बनाएं तथा इसको लाडा की निधि से पीडब्ल्यूडी ख़ुद इसका निर्माण करे ताकि लोगों को जल्दी यह सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क की निशानदेही करके, इसे दुरुस्त करने के भी पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्थानीय पंचायत प्रधान से भी नाले के साथ रहने वाले लोगों को, एहतियात बरतने के लिए आगाह करने को कहा ताकि मानसून के दौरान कोई अन्य नुक्सान न झेलना पड़े उन्होंने जल शक्ति विभाग को 24 घंटे में जलआपूर्ति सुनिशचित बनाने के निर्देश दिए उपायुक्त ने स्थानीय पंचायत प्रधान से अपशिष्ट प्रबंधन का निपटान करने के लिए भविष्य में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव पारित करने को भी कहा कि इस समस्या को स्थायी तौर पर हल किया जा सके इसके पश्चात उन्होंने नक्थान सड़क का भी निरिक्षण किया तथा इसके निर्माणकार्य को गति देने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एक्सिन लोक निर्माण बीएस नेगी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Himachal News: सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा, मनाली-लेह मार्ग बंद
सोलंग घाटी के पलचान के सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा गया है। नाले का पानी सड़क से बहने लगा जिससे मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए फिर बंद हो गया है।
वहीं, पलचान गांव के ग्रामीण अभी भी सहमे हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बदल फटने की घटना से गांव के तीन मकान बह गए हैं, जबकि पांच मकानों को खतरा पैदा हो गया है।
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पानी बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया था जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। प्रदेश में तमाम जगहों पर भारी बारिश के चलते हो रही ऐसी घटनाओं पर हमारी नजर है और प्रशासन राहत कार्यों के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों व सैलानियों से अनुरोध किया कि सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास जाने से बचें।