रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: पुलिस थाना मनाली ने दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवू राम (40 वर्ष) पुत्र खेम सिंह निवासी गांव करथाच डाकघर खोलानाला तहसील बालीचौकी जिला मण्डी व भीमी राम (61 वर्ष) पुत्र धर्म दास निवासी 340, वार्ड नo 10 डाकघर छयाल (नसोगी) मनाली के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मनाली की टीम ने प्रीणी नाला पुल के समीप पुराना ग्रीन टैक्स बैरियर में नाकाबंदी के दौरान जब गाड़ी नम्बर HP01K9279 को नियमानुसार चैक किया तो इस दौरान 882 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपिओं से पूछताछ जारी है।