विक्रमादित्य सिंह की दो टूक: संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समय पर निपटारा करें अधिकारी

2 महीने पहले
Himachal News

Himachal News: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने सम्पर्क सड़कों के सुधार,  पुलों का निर्माण, स्कूलों में अध्यापकों के खाली पदों को भरने, नई बसें चलानेे, फोरलेन निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का समाधान, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवरेज और खड्डों को चैनलाईज करने के मुददे उठाए। विक्रमादित्य सिंह ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, विकास कार्याें में तीव्रता आए और जन शिकायतों का त्वरित समाधान हो। इसके लिए जिला जन शिकायत निवारण समिति की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि जिला में जन शिकायत निवारण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई हैं यहां गैर सरकारी सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। सरकार इन सुझावों पर पूरी तरह से अमल करेगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा केन्द्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय कठिन दौर समय से गुजर रहा है। प्रदेश के हर नागरिक पर एक लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है। दूरदर्शी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए लिए प्रदेश सरकार कडे़ फैसले ले रही है।

बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा सम्पर्क सड़कों को चौड़ा करने और नई सडकों के निर्माण के आग्रह पर लोक निर्माण विभाग को भूमि गिफ्ट डीड करने का आग्रह किया। उन्होंने विभाग को भी यह निर्देश जारी किए कि बिना गिफ्ट डीड के सड़क का निर्माण न किया जाए।

उन्होंने रावमापा पाठशाला कुठलेहड के भवन के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि करसोग क्षेत्र के चारकुफरी में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट है और इसके निर्माण के लिए भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

लोक निर्माण मंत्री ने हमीरपुर-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी सड़क का निर्माण कर रहे मोर्थ के अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंडी बाईपास अगस्त माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस फोरलेन सड़क पर बनी टनलो का केवल इलैक्ट्रिकल और मकैनिकल कार्य शेष है।

मंत्री ने बताया कि कोटली, द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा को आपस में जोड़ने वाला कुण का तर पुल जो कि पिछले वर्ष व्यास नदी में आई बाढ़ के कारण बह गया था के पुनर्निर्माण के लिए 3.50 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं और बहुत जल्दी इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर ने बहुमूल्य सुझाव रखे। उन्होंने जिला स्तरीय बैठक से पहले उपमंडल स्तर पर बैठक करने पर जोर दिया ताकि उपमंडल स्तर पर ही शिकायतों का निवारण हो सके।

बैठक में जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, नगर निगम महापौर वीरेन्द्र भट्ट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव जगदीश रेड्डी और अनिल शर्मा  उपाध्यक्ष पुष्पराज, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार सहित समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...