तलूणा पंचायत के ग्रामीणों की दो टूक: किसी भी सूरत में नहीं लगने देंगे कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र

2 महीने पहले
Himachal News

सीआर शर्मा: आनी (कुल्लू)

Himachal News: आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत तलूणा के गांव तलूणा, हरिपुर, समोली, समोलीधार, शोलीशाह, पकाल, तथा खुडीबील के ग्रामीणों ने चीड मोड हरिपुर में बनाये जा रहे कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र का कड़ा विरोध जताया है।

रितिक ठाकुर, राम सिंह ठाकुर, अजय कुमार, संजीव कुमार, मंजीत कुमार, पत्रीश ठाकुर, भगवान् दास, रामलाल ठाकुर, सन्देश कुमार, लता देवी, टीकमा देवी, चन्द्रकला, निशा देवी, तारा देवी, सैना देवी, देवेन्द्र सिंह तथा  भामचन्द का कहना है कि संबन्धित पंचायत ने कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र लगाने के लिए खंड विकास अधिकारी और प्रशासन को अनापति प्रमाण पत्र जारी तो कर दिया है, मगर स्थानीय ग्रामीणों कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र उनके क्षेत्र में मंजूर नहीं है। ग्रामीण इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत क्षेत्र में इस संयंत्र के लगने से चारो ओर गन्दगी फैलेगी और वातवारण दूषित होने से लोग कई तरह की बिमारियों से ग्रस्त होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र के प्रस्तावित स्थल से होकर प्रतिदिन सैंकड़ों छात्रों का आना जाना लगा रहता है. जिससे यहां कूड़े के ढेर लगने से अवर्णीय गंदगी फैलने का अंदेशा हर समय बना रहेगा।

ग्रामीण राम सिंह ठाकुर का कहना है कि पंचायत तथा प्रशासन ने इस फैसले को यदि तुरन्त वापिस न लिया तो, ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...