Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दो अलग अलग मामलों में दो लोगों ने जहर निगल लिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे मामले में एक नवविवाहिता जहरीली दवा खाने के बाद अस्पताल में भर्ती है।
Himachal News Kangra: गलती से जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत
नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की गलती से जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। 58 वर्षीय यह मृतक पिछले 20 साल से मानसिक रोग से पीड़ित था। इसके लिए वह हमीरपुर तथा टांडा से दवाई खा रहा था।
जानकारी के मुताबिक रात्रि उसने गलती से मानसिक रोग की जगह किसी अन्य जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए कांगड़ा के निकट एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया है।
Himachal News Kangra: नवविवाहिता ने खाई जहरीली दवा
ज्वालामुखी के खंडियां थाने में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता द्वारा जहरीली दवाई खाने का मामला आया है। महिला गांव नाहलियां तहसील खंडियां जिला कांगड़ा की निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली दवाई खाने की बाद महिला को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडियां में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया है। महिला की करीब 2 माह पहले ही शादी हुई है तथा मायका नाहन जिला सिरमौर में हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। मौके पर उपस्थित डाक्टर ने महिला को बयान देने के काबिल नहीं बताया है।