Himachal News: चम्बा जिला के तीसा इलाके की एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 सितम्बर को इस 26 वर्षीय महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए पहले तीसा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे चम्बा अस्पताल रैफर कर दिया गया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे चम्बा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा भेजा गया जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है।