Himachal News: गणपति विसर्जन करने गए 2 युवक ब्यास में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

4 सप्ताह पहले
Himachal News : Dead Sea

हमीरपुर

Himachal News: हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन पताजी पतन में गणपति विसर्जन के बाद ब्यास में नहाने उतरे एक युवक की मौत और दूसरा लापता है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर के नाल्टी में गणपति विसर्जन करने करने चोडू के पताजी की व्यास नदी किनारे आए थे। गणपति विसर्जन के बाद कुछ लोग व्यास नदी में स्नान करने लगे। उनमें से नाल्टी क्षेत्र निवासी एक युवक व्यास नदी में नहाते हुए डूब गया। ब्यास में डूबे युवक को पंचायत चोडू के चोआ चुकराला निवासी सोनी कुमार ढूंढ रहा था। इसी दौरान वहां पर लोहे की तार से फंसकर वह भी डूब गया।

स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला तथा नादौन अस्पताल पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ब्यास में डूबे युवक की तलाश कर रही है तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

खबरें और भी हैं...