Himachal News: जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के अंतर्गत डोहलूनाला बिहाल में ब्यास नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से शव को ब्यास नदी से निकाला।
पतलीकूहल पुलिस थाना प्रभारी रजत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया शव नेपाली मूल के किसी व्यक्ति का लग रहा है। इसकी उम्र 50 से 55 साल के बीच की लग रही है, जिसे शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रखा गया है।