Himachal Weather 04 September 2024: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है।
Himachal Weather 04 September 2024: एक एनएच और 135 सड़कें यातायात के लिए ठप
हिमाचल प्रदेश में एक नेशनल हाईवे सहित 135 सड़कें आज भी यातायात के लिए ठप रही। सबसे ज्यादा सेवाएं, शिमला, मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिले में प्रभावित हैं। बारिश के चलते भूस्खलन से निगुलसरी में रामपुर-किन्नौर एनएच-पांच ठप है। प्रदेश के कई भागों में बिजली आपूर्ति ठप है। राज्य में 132 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त 54 जल आपूर्ति स्कीमें भी ठप पड़ी हैं।
Himachal Weather 04 September: क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 10 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
Himachal Weather 04 September: भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार जगह-जगह भूस्खलन से प्रदेश में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 118 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। कालका-शिमला एनएच पर चक्कीमोड सहित अन्य स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। चक्कीमोड़ में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे हेवना के समीप भूस्खलन से 24 घंटे और निगुलसरी के पास शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे 23 घंटे बंद रहा।
Himachal Weather 04 September: 228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हिमाचल में 228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा बिजली, पानी व सड़क सेवाएं शिमला, मंडी, सिरमौर व कांगड़ा जिले में प्रभावित हैं।
Himachal Weather 04 September: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में 15.6, सुंदरनगर में 20.5, भुंतर में 19.9, कल्पा में 13.4, धर्मशाला में 18.0, ऊना में 20.6, नाहन में 23.7, केलांग में 10.6, पालमपुर में 18.5, सोलन में 19.5, मनाली में 16.2, कांगड़ा में 21.4, मंडी में 21.3, बिलासपुर में 22.8, चंबा में 22.1, डलहौजी में 13.0, कसौली में 16.5, पांवटा साहिब में 24.0, सराहन में 17.5, देहरा गोपीपुर में 24.0, ताबो में 14.8, मशोबरा में 15.4 व सैंज में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Himachal Weather 04 September: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
हिमाचल में मौसम ठंडा हो गया है। बारिश के साथ चली हल्की सी ठंडी हवाओं ने भी मौसम का रुख राहत भरा कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 35.4, बिलासपुर में 34.1, भुंतर में 32.5, हमीरपुर में 32.2, कांगड़ा में 31.8, चंबा में 31.3, मंडी में 31.0, नाहन में 28.8, सोलन में 28.5, मनाली में 23.9 और शिमला में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Himachal Weather 04 September: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में 87.0, कंडाघाट 66.0, कटौला में 65.2, शिमला में 54.1, बिलासपुर में 50.8, नयनादेवी में 42.6, मालरांव में 40.0, सुंदरनगर में 10.8, ऊना में 10.4, सोलन में 15.0, मनाली में 14.0, जुब्बड़हट्टी में 31.6, भरमौर में 10.0, धौलाकुआं में 39.5, बरठीं में 19.0 व पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।