Himachal Weather: इस दिन से कमजोर पड़ेगा मानसून

Himachal Weather 24 September 2024

Himachal Weather 09 September 2024: हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर 15 सितंबर तक मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 से 15 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, 10 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।

 

Himachal Weather 09 September 2024: क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 9 से 15 सितंबर तक कुछ स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं जबकि 10 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।

 

Himachal Weather 09 September 2024: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान शिमला में 16.5, सुंदरनगर में 20.9, भुंतर में 20.2, कल्पा में 13.9, धर्मशाला में 19.0, ऊना में 21.5, नाहन में 24.1, पालमपुर में 18.0, सोलन में 19.5, मनाली में 16.9, कांगड़ा में 20.5, मंडी में 22.4, बिलासपुर में 23.2, चंबा में 20.6 , डलहौजी में 16.2, कुकुमसेरी में 9.8, भरमौर में 13.0, धौलाकुआं में 25.2, बरठीं में 22.4, समदो में 16.6, कसौली में 19.2, पांवटा साहिब में 24.0, देहरा गोपीपुर में 26.0, ताबो में 14.2, नेरी में 23.0 व सैंज में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Himachal Weather 09 September 2024: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान

हिमाचल में मौसम ठंडा हो गया है। बारिश के साथ चली हल्की सी ठंडी हवाओं ने भी मौसम का रुख राहत भरा कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 35.4, बिलासपुर में 34.1, भुंतर में 32.5, हमीरपुर में 32.2, कांगड़ा में 31.8, चंबा में 31.3, मंडी में 31.0, नाहन में 28.8, सोलन में 28.5, मनाली में 23.9 और शिमला में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

Himachal Weather 09 September 2024: जानिए कहां कितनी बारिश हुई

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई भागों में बादल जमकर बरसे। बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में 25.0, शिमला में 18.6, जुब्बड़हट्टी में 16.0, कुफरी में 13.4, काहू में 12.3, श्री नैना देवी में 12.2, सोलन में 8.4, धर्मपुर में 3.2, बिजाही में 3.0, कंडाघाट में 1.8 व कल्पा में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में दोपहर करीब डेढ़ बजे झमाझम बारिश शुरू हुई।

 

सितंबर में अब तक सामान्य से 13 फीसदी अधिक बरसे बादल

इस मानसून सीजन के दौरान सितंबर में अभी तक सामान्य से 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। ऊना, लाहुल-स्पीति, कुल्लू व किन्नौर जिले को छोड़कर अन्य सभी में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर जिले में सामान्य से 91, चंबा 8, हमीरपुर 51, कांगड़ा 5, मंडी 94, शिमला 19, सिरमौर 136 और सोलन में 36 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं, ऊना में सामान्य से 57, लाहुल-स्पीति 77, व किनौर में 3 फीसदी कम बारिश हुई।

खबरें और भी हैं...