Himachal Weather 24 August 2024: हिमाचल प्रदेश में मानसून जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 से 29 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, 27 और 28 अगस्त के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो रविवार से फिर बारिश के आसार हैं और 29 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है। प्रदेश में अभी तक 40 सड़कें और 14 ट्रांसफार्मर बंद हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। 25 से 29 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 27 और 28 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दोनों जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस दौरान मिट्टी धंसने और भूस्खलन की संभावनाएं हैं। इस दौरान लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनुसार दोनों जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। तीनों विभाग पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग को मशीनरी तैयार रखने के निर्देश जारी किए हैं।
Himachal Weather 24 August 2024: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 9.8, शिमला में 17.5, सुंदरनगर में 23.1, भुंतर में 23.2, कल्पा में 16.2, धर्मशाला में 19.5, ऊना में 24.3, नाहन में 23.3, केलांग में 11.8, पालमपुर में 19.5, सोलन में 21.5, मनाली में 19.8, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 24.1, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 25.4, चंबा में 24.5, कुफरी में 16.8, रिकांगपिओ में 18.6, धौलाकुआं में 24.8, कसौली में 18.8, पांवटा साहिब में 26.0, ताबो में 13.8, देहरा गोपीपुर में 26.0, नेरी में 25.0, सैंज में 20.3 और बजौरा में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Himachal Weather 24 August 2024: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम ठंडा हो गया है। वहीं, ऊना शहर में दोपहर बाद एकाएक बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के साथ चली हल्की सी ठंडी हवाओं ने भी मौसम का रुख राहत भरा कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 34, बिलासपुर-कांगड़ा में 33 और हमीरपुर-चंबा में 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Himachal Weather 24 August 2024: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 11 एमएम बारिश धर्मशाला में दर्ज की गई है, जबकि बैजनाथ में 10, जोगिंद्रनगर में नौ, डलहौजी में छह और गोहर में पांच एमएम बारिश दर्ज हुई है।