Himachal Weather: इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, 5 जिलों के लिए बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

Himachal Weather 09 September 2024

Himachal Weather 29 August 2024: हिमाचल प्रदेश में 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला अनुसार इस दौरान हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि 2 सितंबर को कुछ स्थानों पर फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अगले 24 घंटों के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

 

Himachal Weather 29 August 2024: एक एनएच और 135 सड़कें यातायात के लिए ठप

हिमाचल प्रदेश में एक नेशनल हाईवे सहित 135 सड़कें आज भी यातायात के लिए ठप रही। सबसे ज्यादा सेवाएं, शिमला, मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिले में प्रभावित हैं। बारिश के चलते भूस्खलन से निगुलसरी में रामपुर-किन्नौर एनएच-पांच ठप है। प्रदेश के कई भागों में बिजली आपूर्ति ठप है। राज्य में 132 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त 54 जल आपूर्ति स्कीमें भी ठप पड़ी हैं।

 

Himachal Weather 29 August 2024: क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना है। जबकि 2 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

 

Himachal Weather 29 August 2024: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में 16.6, सुंदरनगर में 22.1, भुंतर में 20.1, कल्पा में 13.4, धर्मशाला में 20.0, ऊना में 22.0, नाहन में 22.9, केलांग में 10.7, पालमपुर में 19.0, सोलन में 20.0, मनाली में 16.2, कांगड़ा में 22.2, मंडी में 20.6, बिलासपुर में 24.4, चंबा में 21.9, डलहौजी में 13.0, धौलाकुआं में 24.1, सुम्दो में 15.8, कसौली में 18.1, पांवटा साहिब में 24.0, देहरा गोपीपुर में 25.0, नेरी में 23.9  और सैंज में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Himachal Weather 29 August 2024: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान

हिमाचल में मौसम ठंडा हो गया है। बारिश के साथ चली हल्की सी ठंडी हवाओं ने भी मौसम का रुख राहत भरा कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 35.4, बिलासपुर में 34.1, भुंतर में 32.5, हमीरपुर में 32.2, कांगड़ा में 31.8, चंबा में 31.3, मंडी में 31.0, नाहन में 28.8, सोलन में 28.5, मनाली में 23.9 और शिमला में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

Himachal Weather 29 August 2024: जानिए कहां कितनी बारिश हुई

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार रात को चौपाल में 40.4, धौलाकुआं में 20.5, नाहन में 19.4, पांवटा साहिब में 15.4, भरवाईं में 12.0, सराहन में 10.0, धर्मपुर में 8.6, सांगला में 8.2 और कोटखाई में 7.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

जिला हमीरपुर में मॉनसून सीजन में अभी तक 52.15 करोड़ का नुक्सान

इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर में अभी तक हुए नुक्सान का कुल आंकड़ा 52 करोड़ 15 लाख रुपये तक पहुंच गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लोक निर्माण विभाग को लगभग 59.55 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।

अगर इस मॉनसून सीजन में 27 जून के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 30.02 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

जलशक्ति विभाग की संपत्ति को भी लगभग 20.85 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। बिजली बोर्ड की लाइनों और ट्रांसफॉमरों इत्यादि की भी लगभग 52.76 लाख रुपये की क्षति हुई है। इस दौरान जिला में 2 कच्चे मकान और 11 गौशालाएं ध्वस्त हुई हैं। जबकि, 11 कच्चे मकान और एक पक्का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला में लगभग 62.49 लाख रुपये की फसलें भी तबाह हुई हैं।

उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग और अन्य विभागों के फील्ड अधिाकारियों एवं कर्मचारियों को नुक्सान की त्वरित एवं विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मरम्मत कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जा सके तथा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें

खबरें और भी हैं...