हिमाचल में मौसम विभाग की भविष्यवाणी को चकमा दे रहे हैं इंद्रदेव, बार-बार गलत साबित हो रहे हैं बारिश के दावे

Himachal Weather 24 September 2024

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान अपवाद बन गया है। मौसम विभाग हिमाचल में बारिश बता रहा लेकिन, बरसात में भी सूबे के कई क्षेत्र सूखे जैसी स्थिति हो गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप जमीनी स्तर पर कई क्षेत्रों में बारिश नजर नहीं हो रही है।

बता दें कि मौसम विभाग पिछले दो सप्ताह से भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन हर बार बरसने से पहले ही मानसून कमजोर पड़ रहा है और हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो रहा है।

पिछले कई दिनों से हिमाचल के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश न होने से प्रदेश की फसलें चौपट हो गई हैं।

पिछले करीब दो सप्ताह से बारिश न होने के चलते कई क्षेत्रों में फसलें सूख चुकी हैं। सेब की फसल का सही आकार नहीं बन पा रहा है। यही हालत अन्य फलदार फसलों का है। इसके अलावा राज्य के कई क्षेत्रों में मक्की की फसल सूखे जैसी स्थिति की चपेट में है। कई क्षेत्रों में दलहनी फसलें और सब्जियां भी सूखे जैसी स्थिति से नष्ट होने के कगार पर हैं।

उमस भरी गर्मी से फसलों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि इस बीच एक-दो बार बारिश हुई है लेकिन वह नाममात्र ही बारिश हुई है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली।

खबरें और भी हैं...