Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी प्रदेश के कुछ भागों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कुल्लू, मंडी व कांगड़ा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के कई भागों में 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
सरकार और प्रशासन ने भी जारी किया अलर्ट
उधर, आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। सरकार और प्रशासन ने फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी के मद्देनजर आम नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से नदी-नालों, भूस्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरनगर में 22.1, भुंतर में 18.6, कल्पा में 16.0, धर्मशाला में 18.7, ऊना में 23.2, नाहन में 23.3, केलांग में 13.1, पालमपुर में 18.0, सोलन में 20.4, मनाली में 17.3, कांगड़ा में 21.0, मंडी में 23.3, बिलासपुर में 23.6, हमीरपुर में 25.1, चंबा में 24.2, जुब्बड़हट्टी में 19.5, कुफरी में 15.3, रिकांगपिओ में 19.8, धौलाकुआं में 25.2, कसौली में 18.1, पांवटा साहिब में 25.0, देहरा गोपीपुर में 26.0 और सैंज में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान बिलासपुर में 35.6, हमीरपुर में 34.8, चंबा में 34.6, मंडी में 33.2, ऊना में 33.0, कांगड़ा में 32.4, सोलन में 31.2, नाहन में 28.7, धर्मशाला में 28.0, मनाली में 27.7 और शिमला में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पालमपुर में 212.0, जोगिंद्रनगर में 161.0 , धर्मशाला में 183.2, बैजनाथ में 135.0, सुजानपुर टिहरा में 142.0, नादौन में 103.5, पांवटा साहिब में 121.2, शिमला में 64.6, भुंतर में 44.8, नाहन में 98.9, सोलन में 69.4, कांगड़ा में 150.7, सैंज में 61.0 और कुफरी में 84.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।