Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 24 घंटे में शिमला और सिरमौर जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इन दोनों जिलों में बारिश से भूस्खलन और जलभराव की मुश्किलें पेश आ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दोनों जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस दौरान मिट्टी धंसने और भूस्खलन की संभावनाएं हैं। इस दौरान लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनुसार दोनों जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। तीनों विभाग पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग को मशीनरी तैयार रखने के निर्देश जारी किए हैं।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 9.8, शिमला में 17.5, सुंदरनगर में 23.1, भुंतर में 23.2, कल्पा में 16.2, धर्मशाला में 19.5, ऊना में 24.3, नाहन में 23.3, केलांग में 11.8, पालमपुर में 19.5, सोलन में 21.5, मनाली में 19.8, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 24.1, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 25.4, चंबा में 24.5, कुफरी में 16.8, रिकांगपिओ में 18.6, धौलाकुआं में 24.8, कसौली में 18.8, पांवटा साहिब में 26.0, ताबो में 13.8, देहरा गोपीपुर में 26.0, नेरी में 25.0, सैंज में 20.3 और बजौरा में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Himachal Weather: जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 34.9, शिमला में 24.0, सुंदरनगर में 32.9, भुंतर में 34.6, धर्मशाला में 29.4, ऊना में 36.4, नाहन में 28.7, सोलन में 30.0, मनाली में 27.7, कांगड़ा में 32.0, मंडी में 31.5, बिलासपुर में 34.3, हमीरपुर में 31.9 और चंबा 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Himachal Weather: जानिए कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 11 एमएम बारिश धर्मशाला में दर्ज की गई है, जबकि बैजनाथ में 10, जोगिंद्रनगर में नौ, डलहौजी में छह और गोहर में पांच एमएम बारिश दर्ज हुई है।